छत्तीसगढ़
कोरबा : केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा आज करेंगे सिपेट का उद्घाटन
कोरबा : केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा आज कोरबा के स्याहीमूड़ी पहुचेंगे,यह वे रसायन और मशीनरी विभाग एजुकेशन हब भवन मे संचालित सिपेट का करेंगे उद्घाटन करेंगे
बता दें यहाँ 18 एकड़ हिस्से में सिपेट का संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद डॉ.बंशीलाल महतो भी रहेंगे मौजूद