मुजफ्फरनगर (उप्र.): उत्तर प्रदेश में पुलवामा आतंकी हमले के बारे में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक संदेश डालने पर एक सरकारी शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डी के यादव को यहां जिला अधिकारियों की सिफारिश पर निलंबित कर दिया गया और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलवामा घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक संदेश डालने पर यादव को निलंबित कर दिया गया।
कुछ लोगों ने यादव के कार्यालय के बाहर उनकी टिप्पणी को लेकर एक विरोध प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।