छत्तीसगढ़
आरिफ शेख बनाए गए रायपुर के नए एसपी, राज्य शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
रायपुर। राज्य सरकार ने देर रात 29 एडिशनल SP के ट्रांसफर आर्डर जारी किए है। रायपुर एसपी की कमान आरिफ शेख को दी गयी है। मुंगेली की एसपी रहीं पारुल माथुर जांजगीर चाम्पा की एसपी बनाई गई है। रायपुर में तैनात सीएसपी सूरज सिंह को एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया है।
लाठीचार्ज की वजह से सुर्खियों में आये नीरज चंद्रकार को PHQ में यथावत रखा गया है, वहीं अभिषेक वर्मा को रायगढ़ एएसपी बनाया गया है। लखन पटले को राजनांदगांव से दुर्ग, विजय पांडेय को STF बघेरा, जयराम ठाकुर को बालोद से बलौदाबाजार का अडिशनल SP बनाया गया है। रायपुर सिटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर को यथावत रखा गया। पूरी सूची इस प्रकार है।