बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, ऑटो में सवार छः लोगों की मौत
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार सुबह ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, करीला माता मंदिर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर तेजी गांव के छह लोग ऑटो से लौट रहे थे कि तभी विदिशा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, ऑटो में छह लोग सवार थे और इस हादसे में सभी की मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक और उसके वाहन की तलाश में लगी हुई है।
-आईएएनएस