14 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि
श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि यूं तो 24 फरवरी को है, लेकिन हिंदू कैलेंडर के हिसाब से उनकी पहली पुण्यतिथि 14 फरवरी को थी।
इस दिन बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों के साथ श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर पहुंचे। वहां श्रीदेवी के लिए स्पेशल पूजा रखी गई थी।
इसमें शामिल होने के लिए बोनी के भाई अनिल कपूर भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे थे। फिल्मी दुनिया के बड़े नामों में गौरी शिंदे भी अपने पति आर बाल्कि के साथ यहां आईं।
श्रीदेवी ने गौरी शिंदे के साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम किया था। गौरी की यह पहली फिल्म थी।
बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को भारत एक बुरी खबर के साथ जागा था। यह खबर थी जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की।
श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल के बाथ टब में डूबने के कारण हुई थी, जहां वे अपने परिवार की एक शादी में शामिल होने के लिए गई थीं।
श्रीदेवी का यह घर, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम करुणानिधि के बंगले के पास है। श्रीदेवी की मौत के सालभर बाद भी कपूर परिवार इस झटके से उबर नहीं पाया है।
कई मौकों पर जाह्नवी कपूर कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी मां की मौत का सदमा अभी भी है। श्रीदेवी की बड़ी बेटी ने छह महीने पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘धड़क’ थी।