कैंसर का इलाज करवाकर इरफ़ान खान लौटे वतन लेकिन अभी भी अस्पताल में
एक्टर इरफान खान कैंसर का इलाज करवाकर भारत वापस लौट आए हैं। इरफान फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हैं|
जहां उनका इलाज चल रहा है। फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी किसी तरह की कोई खबर नहीं है।
इतना जरूर है कि वह सबसे पहले ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वेल की ही शूटिंग शुरू करेंगे। कुछ समय पहले इस फिल्म के मेकर्स ने लंदन में जाकर इरफ़ान से मुलाकात भी की थी।
खबर यह भी है कि इरफ़ान फिलहाल एक साल में ज्यादा फिल्में नहीं करेंगे। चूंकि उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की भी सलाह दी है।
पिछले साल इरफान कैंसर के इलाज के लिए लंदन गए थे और केवल दिवाली के मौके पर भारत आए थे।
‘हिंदी मीडियम’ 2017 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा सबा कमर अहम भूमिका में थी।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 22 फरवरी से शुरू होगी। ‘हिंदी मीडियम’ की बात करें तो इसमें इरफान खान अभिनेत्री सबा कमर के अपोजिट नजर आए थे।
इनके अलावा फिल्म में अमृता सिंह, नेहा धूपिया, दीपक डोबरियाल और मल्लिका दुआ जैसे कई कलाकार थे।
इलाज के दौरान इरफान खान ने सोशल मीडिया पर एक खत के जरिए फैंस को बीमारी के दौरान लंदन में बिताए जा रहे अनुभवों को भी साझा किया था।
उन्होंने इस खत में लिखा था कि इस एहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया। अब इसका जो भी नतीजा हो|
ये भी मायने नहीं रखता ये मुझे कहां लेकर जाएगा, आज से आठ महीनों के बाद, या आज से चार महीनों के बाद, या दो साल बाद।
सारी चिंताएं खत्म हो चुकी हैं…पहली बार, मुझे आजादी के सही मायने समझ में आए हैं। खैर, इरफान के फैंस की दुआ काम आई और अब वे फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने लायक बन रहे हैं।