जगदलपुर. बस्तर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पास से 5 लाख रुपए नकद, जिंदा कारतूस, डेटोनेटर और फ्यूज वायर बरामद किया गया है।
दोनों आरोपी में से मड्रा नागेश राव नक्सलियों का डीकेएमएस अध्यक्ष हैं और इसके खिलाफ बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में 7 नक्सली मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक मड्रा नागेश बीजापुर एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर किशोर के लिए लंबे समय से काम करता आ रहा है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मड्रा नागेश अपने एक अन्य सहयोगी भावेश राव से नक्सली कमांडर किशोर के कहने पर जिंदा कारतूस डेटोनेटर और फ्यूज वायर लेने के लिए केशलूर के पास देर रात 1 लाख रुपये नकद लेकर पहुंचा था।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मड्रा नागेश को घेराबंदी कर दबोचा, वहीं कुछ देर में ही मौके पर जिंदा कारतूस, फ्यूज वायर और डेटोनेटर लेकर पहुंचे नागेश के सहयोगी भावेश राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भावेश राव के पास से 4 लाख रुपये नगद व जिंदा कारतूस, डेटोनेटर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि मड्रा नागेश इससे पहले भी अन्य लोगों से इस तरह से सामान लेकर बीजापुर नक्सलियों के प्लाटून कमांडर किशोर तक पहुंचा चुका है। वहीं भावेश से पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह यह पैसा व जिंदा कारतूस दंतेवाड़ा के किसी अन्ना रेड्डी के पास से लिया है जो कि एक कॉन्ट्रेक्टर है।
पुलिस ने दोनों के पास से काले रंग का बैग, 12 बोर के कारतूस, 5 नग इंसास 5.56 mm कारतूस, AK47 का कारतूस 3 नग, पिस्टल का कारतूस 2 नग, 3 मोबाइल फोन. एसएलआर का कारतूस 3 नग, 25 नग डेटोनेटर, फ्यूज वायर 9 नग, बारूद स्टिक 10 नग और अन्य सामान बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस दोनों ही नक्सल सहयोगियों से पूछताछ के बाद नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की पतासाजी में जुट गई है। वहीं दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है।