राज्य सरकार ने जारी किया आदेश: गौरव और मनिंदर कौर द्विवेदी बनें प्रिंसिपल सिकरेट्री
रायपुर: सिकरेट्री टू सीएम गौरव द्विवेदी और रेसिडेंट कमिश्नर मनिंदर कौर द्विवेदी पदोन्नत होकर प्रमुख सचिव बन गए हैं. दोनों को प्रमोट करने के लिए मंत्रालय में कल डीपीसी हुई थी. सरकार ने आज दोनों का प्रमोशन आर्डर जारी कर दिया.
95 बैच के आईएएस गौरव और मनिंदर पति-पत्नी हैं. प्रमोशन के बाद दोनों के विभाग यथावत रहेंगे. मनिंदर अभी दिल्ली में रेसिडेंट कमिश्नर हैं. वहीं, गौरव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिकरेट्री के साथ ही स्कूल एजुकेशन, माईनिंग, जनसंपर्क, आईटी विभाग संभाल रहे हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिकरेट्री के रूप में गौरव द्विवेदी को चुना था.
गौरव और मनिंदर के प्रमुख सचिव बनने के बाद अब प्रमुख सचिवों की संख्या छह हो गई है. रेणु पिल्ले, मनोज पिंगुआ, सुब्रत साहू, रीचा शर्मा, गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी अब प्रमुख सचिव हो गए हैं. मनोज पिंगुआ हालाकि, दिल्ली डेपुटेशन पर हैं. लेकिन, उन्हें इसलिए काउंट किया जा रहा है क्योंकि, उनका लौटना तय हो गया है. यद्यपि दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड विकास शील निधि छिब्बर, अमित अग्रवाल भी प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस हैं.