सदन में मुख्यमंत्री ने साधा अमन सिंह पर निशाना, बगैर मांगे ही इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ से भागा
रायपुर। विधानसभा में आज बजट पर सामान्य चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईशारों-ईशारों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मैंने सिर्फ सुपर सीएम कहा था, इससे ज्यादा बात नहीं की थी, लेकिन उन्हें ये नागवार गुजरा। उन्होंने मेरे घर को तीन बार नपवाया जैसे ही सरकार बदली दूसरे दिन वह छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग गया।
मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, हमने तो नहीं मांगा था। यदि छत्तीसगढ़ से इतना ही प्यार था तो भागकर कहाँ चले गए। सीएम ने भाजपा विधायकों की ओर ईशारा करते हुए कहा कि आप लोग उनके इशारों पर 15 साल चलते रहे, हालत क्या हुई 15 सीट में सिमट गए। भूपेश बघेल ने बीजेपी विधायकों से पूछा कि कभी आप लोगों ने हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो बदला कैसा? ये बदलापुर नहीं साहब ये वक़्त बदलाव का है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीएसपी के विधायकों को धन्यवाद दूंगा क्योंकि कल जब सदन से बहिर्गमन किया गया, तब बीएसपी विधायको ने समर्थन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि केशव चंद्रा जी जरा बाद में समझे। जिन्होंने सहयोग लिया उन्हें 5 सीट और जिन्होंने दिया उसे 2 सीट। कल सदन में दिख गया कि समर्थन देने वाले बी टीम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मजीत सिंह इनकी संगत में मत आइए, ये बिगाड़ देंगे आपको। हम गांधी जी के बताये रास्ते में चलने वाले लोग हैं।जो आसंदी में बैठे हैं वह सत्य के रास्ते में चलने वाले है। हमारी कैबिनेट में गुरु घासीदास के छठवें वंशज बैठे है रुद्र गुरु। यहां सत्य और अहिंसा से चलने वाले लोग हैं। यहां बदले की कार्रवाई नहीं होती, यहां बात न्याय की होती है।