क्राइम
पुलिस ने 5 दिन में सुलझा लिया अंधे कत्ल की गुत्थी, क्राइम पेट्रोल देख रचा था हत्या का साजिस
कोण्डागांव, 7 फरवरी। कोण्डागांव की पुलिस ने 2 फरवरी की रात कोरियर सेंटर में हुए सुपरवाइजर की हत्या मामले से पर्दा उठा दिया है। 5 दिनों में सुलझाए गए इस मामले में अरोपी युवक ने कार्य से निकले जाने का बदला लेने के लिए सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया।
घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने क्राईम पेट्रोल देखकर हत्या का योजना बनाया, इसके दाब अपने दो नाबालिग साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद मौके से लगभग 1.50 लाख रुपए की लूट भी की गई थी, जिसके चलते थाना कोण्डागांव पुलिस ने धारा 450, 394, 302 भादंवि कायम किया था।