बड़ी खबर : पुरुलिया पहुंचे योगी आदित्यनाथ,बोले ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा
पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में प्रस्तावित सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली को बंगाल सरकार ने इजाजत नहीं दी है. बताया जा रहा है कि रैली के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रवाना हो चुके हैं और बीजेपी का कहना है कि रैली होकर रहेगी. वहीं, सूत्रों की मानें तो कागजी कार्रवाई पूरी न होने की वजह से ममता सरकार ने सीएम योगी की रैली को मंजूरी नहीं दी है.
इतना ही नहीं, बंगाल सरकार ने बीजेपी नेत शहनवाज हुसैन की मुर्शिदाबाद रैली को भी मंजूरी नहीं दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पुरुलिया में रैली को संबोधित करने के लिए झारखंड के बोकारो से रैली स्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे. इधर, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि रैली उसी जगह पर होगी. क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ रैली के लिए रवाना हो चुके हैं.
इससे पहले बंगाल में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने की सूरत में बीजेपी ने नया प्लान बनाया था. बीजेपी की नई योजना के तहत पुरुलिया में रैली को संबोधित करने के लिए सीएम योगी पहले विमान से रांची गए, वहां से हेलीकॉप्टर से बोकारो और फिर सड़क के रास्ते पुरुलिया पहुंचने वाले हैं. हालांकि, अब यह तय है कि रैली को लेकर बीजेपी का स्टैंड क्लियर है कि वह रैली करके ही रहेेगी.