अंबिकापुर सेंट्रल जेल में मिला गांजा और मोबाइल जेल प्रबंधन में मचा हड़कंप 4 जेल प्रहरी हुए निलंबित
किसी भी कैदी के लिए उसके द्वारा किए गए तमाम अपराधों की सजा देने के लिए जेल बनाई जाती है परंतु क्या हो जब कैदियों को हर वो सुविधा जेल में मिलने लगे जो एक सामान्य व्यक्ति को जेल के बाहर मिलती हैं मामला अंबिकापुर की सेंट्रल जेल से सामने आया है जहां सरगुजा कलेक्टर और वशिष्ट पुलिस अधीक्षक अचानक निराशा करने पहुंचे तो अधिकारियों को कुख्यात अपराधियों के पास से मोबाइल फोन समेत ऐसी कई वस्तुएं मिली जो जेल में रखना प्रतिबंधित है परंतु सवाल यहां यह है कि आखिर जेल जैसी टाइट सिक्योरिटी वाली जगह पर ऐसी चीज कैदियों तक कैसे पहुंची क्या इसमें जेल प्रबंधन और अपराधियों के बीच साठ गांठ के चलते तो नहीं अपराधियों को ऐसी सुविधाएं दी जा रही थी यह भी एक बड़ा सवाल है
पूरा मामला अंबिकापुर के सेंट्रल जेल का हे जहां जब अधिकारियों ने बैरकों का निरक्षण किया तो अधिकारियों को कई ऐसी वस्तुएं मिली जो जेल में होना प्रतिबंधित थी खास बात यह है कि बैरकों से मोबाइल फोन भी मिले जिसके बाद पूरे जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया क्यू की ऐसे कई कुख्यात कैदियों के बैरकों से मोबाइल मिले जो लुट डकैती किडनैपिंग जैसे मामलों में जेल में अपनी सजा काट रहे हैं मोबाइल फोन के अलावा जेल में गंजे जैसे नशीले पदार्थ भी बड़ी संख्या में अधिकारियों ने जप्त किया साथ ही ऐसे कई कैदी भी नशे की हालत में जेल में पाए गए जिन्हें अब नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा जाएगा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने 4 जेल प्रहरियों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया बता दे सेंट्रल जेल के निरीक्षण करने सरगुजा कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे।