ED Raid : भूपेश बघेल ने छापों को बताया राजनीतिक दुर्भावना,विधानसभा में कहा जब-जब दूसरे राज्य के दौरे पर गया तब-तब पड़े छापे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने ED छापे के बाद आज विधानसभा पहुंचे। मीडिया से बातचीत ED के छापे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि मुझे कल विधानसभा आने से रोका गया था। उन्होंने कहा, “जब-जब मैंने अन्य प्रदेशों का दौरा किया, तब-तब मेरे यहां छापा पड़ा।
असम दौरे के दौरान, उत्तर प्रदेश दौरे के समय, हिमाचल के दौरे के वक्त और अब जब मैं पंजाब दौरे पर जा रहा हूं, तो फिर छापा पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ये छापे केवल उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब तक ईडी अधिकारियों ने यह तक नहीं बताया कि वे किस मामले में छीनबीन करने आए थे। न तो उनके पास सर्चिंग वारंट था और न ही ECIR। भूपेश बघेल ने इन छापों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया और कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को देंगे।