
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास सहित 14 ठिकानों पर ईडी की जांच जारी है। भूपेश बघेल के निवास बाहर कांग्रेसी डेरा जमाए बैठे हुए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत सभी बडे़ नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
ईडी की कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए राज्य शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं समर्थकों ने ईडी अफसरों से झूमाझटकी करते हुए उनके वाहनों से तोड़फोड़ की कोशिश भी की। जिसे देखते हुए भूपेश बघेल के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ईडी ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है। भूपेश बघेल के घर से 6 मोबाइल फोन से ईडी के अधिकारी बातचीत की डिटेल निकाल रहे है।
नगदी गिनने मंगाई गई मशीन
मिली जानकारी के मुताबिक, बघेल के निवास में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की खबर सामने आई है। इसका अंदाजा ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे इसी से लगाया गया।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही वे ईडी के निशाने पर थे।