
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार उद्योगों के बंद होने पर राज्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्य विधानसभा में मामला उठाते हुए सरकार पर उद्योगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने बंद होने वाले उद्योगों में कार्यरत नौकरी से निकाले गए लोगों को मुआवजा देने की भी मांग की।
प्रश्न का जवाब देते हुए राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि वर्ष जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक 4 उद्योग आनंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति और अन्य कारणों से उद्योग बंद हुए है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योगों के संचालन के लिए राज्य सरकार ने उद्योग नीति के अनुसार उद्योगों को सहायता दी जाती है। लेकिन विभिन्न कारणों से उद्योग बंद हुए है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योगों से बेरोजगार हुए लोगों नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।