CG बजट सत्र 2025 : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य की विष्णुदेव सरकार द्वारा पिछले 14 माह में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले 14 माह में न केवल उनकी सरकार ने राज्य की जनता से किए गए अधिकांश वायदों को पूरा किया है बल्कि राज्य के बस्तर संभाग में शांति स्थापना के लिए नक्सलवाद के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की है । जिससे 14 महीने में ही बस्तर में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने विशेष तौर पर 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान खरीदी और महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपए की सहायता का उल्लेख किया।