महाकुंभ समाप्त होने में अब सिर्फ 7 दिन शेष, उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा नहीं बढ़ेगी अवधि..

प्रयागराज महाकुंभ।प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है। महाकुंभ को खत्म होने में अब सिर्फ सात दिन शेष बचे हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर किया जाएगा। यही वजह है कि त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात ये हैं कि महाकुंभ में सिर्फ 38 दिन के भीतर 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
संगम पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए लग रहा था कि महाकुंभ की अवधि बढ़ाई जा सकती है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि महाकुंभ की अवधि किसी भी हालत में नहीं बढ़ाई जाएगी।
इस बीच महाकुंभ आने वालों के चलते प्रयागराज और इसके आसपास के शहरों में भारी भीड़ है। महाकुंभ आने वाले लोगों की वजह से प्रयागराज के निवासियों को पिछले डेढ़ महीने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर गली चौक चौराहों में घेटों जाम की स्थिति बनी हुई है। संगम में भी इतनी नावें हैं कि कई बार जाम जैसे हालात दिखने लगते हैं, हालांकि किसी को दिक्कत न हो. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद सारी व्यवस्थाएं नाकाफी है।