
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव पर कल मंत्रालय के महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों पर मंत्री स्तरीय चर्चा की गई।
बैठक में उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बजट चर्चा के दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री ओ. पी. चौधरी अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, खनिज साधन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव पी.दयानंद, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत, कृषि विभाग की सचिव शहला निगार, ग्रामोद्योग सचिव यशवंत कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।