नगरीय चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, किए लोक लुभावन वायदे
![](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-03T163546.860-780x405.jpg)
रायपुर: बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौराण घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी सहित घोषणा पत्र समिति के सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, यह घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और ‘अटल निर्माण वर्ष’ के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है।उन्होंने कहा कि घोषणापत्र को तैयार करने के लिए हमने प्रदेशव्यापी ‘सुझाव संग्रहण अभियान’ चलाया, जिसमें जनता से उनके सुझाव और अपेक्षाएं मांगी गईं थी। जनता से बीजेपी को हज़ारों सुझाव प्राप्त हुए, जिनमें से महत्वपूर्ण सुझावों को हमारी घोषणापत्र समिति ने शामिल किया है। यह घोषणापत्र जनता की आकांक्षाओं और हमारी पार्टी के सेवा भाव का प्रतीक है।
जनता से किए बीस प्रमुख वायदे
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों की जनता से बीस प्रमुख वायदें किए हैंं। इसमें नजूल भूमि पर काबिज लोगों को जमीन का मालिकाना हक समेत कई प्रमुख वायदें है।
बीजेपी ने नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रोपर्टी टैक्स बकायदारों से एक मुश्त सेटरमेंट योजना लाकर बिना ब्याज और पेनाल्टी के संपत्ति कर भुगतान में छूट देने का वायदा किया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टायलेट समेत अन्य वायदें शामिल है।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई, बिजली, पानी समेत अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने का वायदा किया है। इसके साथ ही शहर में मुफ्त वाई-फाई समेत अन्य वायदे भी किए गए हैं।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सभी नगर निगम में नालंदा परिसर की तर्ज पर सर्व सुविधायुक्त लाईब्रेरी बनाने, गोकुल नगर का विस्तार करने समेत अन्य महत्वपूर्ण वायदें किए हैं।
पिछली सरकार ने शहरी विकास को ठप्प किया
इस अवसर पर बीजेपी ने पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भुपेश सरकार के दौराण नगरीय निकाय क्षेत्र का विकास शून्य हो गया था। पिछली सरकार ने शहरों का विकास न कर एक एटीएम की तरह व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और पैसा हाईकमान को पहुंचाया। इसके चलते हमारा नगरीय निकाय विकास की दृष्टि से बहुत पीछे चला गया था। हमारे अटल जी कहते थें, मैं वादे लेकर नहीं इरादे लेकर आया हूं, इसी को चरितार्थ करते हुए हम विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे। हमारी डबल इंजान की सरकार की योजनाओं का लाभ तेजी से जनता तक पहुंच रहा है।