क्राइमछत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर

राजधानी में युवती से दुष्कर्म और हत्या पर कांग्रेस का धरना और विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्री के घेराव की चेतावनी

रायपुरः कमल विहार में चार दिन पहले मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसके विरोध में कांग्रेस आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गेट के सामने युवती की फोटो हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और लिए इंसाफ की गुहार लगाई।

गृहमंत्री का घेराव करेगी कांग्रेस

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मृतक बेटी को न्याय नहीं मिला तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस पार्टी कमेटी के नेतृत्व में गृह मंत्री के घर का घेराव करेगी। विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।

विकास उपाध्याय ने कहा कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आना और अपराधियों का नही पकड़ा जाना कई तरह के संदेह को जन्म देता है। यह रायपुर में निर्भया जैसा कांड है। अपराधी बेखौैफ है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

चार दिन पहले मिली थी युवती की लाश

गौरतलब हो कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-1 इलाके में चार दिन पहले एक युवती की अर्द्धनग्न लाश मिली थी। स्थिति को देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। यही नहीं प्रथम दृष्टया पुलिस ने माना था कि युवती की हत्या कहीं और कर गुमराह करने की नियत से उसे कमल विहार में फेंका गया है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close