छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँव

राहुल के बचाव में कांग्रेस ने EX CM भूपेश बघेल के उतारा, मोहन भागवत के बयान पर पीसी

दिल्ली- आरएसएस को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बचाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आगे किया है। भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस लेकर आरएसएस वाले  बयान पर राुहल गांधी का बचाव किया।

बीजेपी नही RSS की सरकार

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय AICC  में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने आरएसएस और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंनें कहा कि केंद्र समेत कई राज्यों में BJP की सरकार है, लेकिन असल मायने में ये RSS की सरकार है। संविधान में न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा करने की बात है, लेकिन RSS इन विचारों को नहीं मानती। यही काम BJP भी कर रही है। जिन संस्थाओं पर न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, BJP उन्हें अपने इशारों पर चला रही है।

BJP-RSS के लोग राहुल गांधी जी के भाषण को भी तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। आप देख सकते हैं देश में निर्वाचन आयोग की क्या भूमिका रही है ? BJP के लोग सत्ता में होने के बाद भी सदन नहीं चलने दे रहे। किस तरह से ED, IT, CBI का दुरुपयोग हो रहा है। हमारी लड़ाई सिर्फ RSS-BJP से नहीं, बल्कि जिन संस्थाओं पर BJP का कब्जा है, उनसे भी है।

बीजेपी आरएसएस संविधान को नही मानते

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा है कि अगर ये बात किसी और देश में कही गई होती तो केस दर्ज कर मोहन भागवत को गिरफ्तार कर लिया जाता। मोहन भागवत और उनके संगठन के लोग संविधान के बारे में समय-समय पर बयान देते रहे हैं। BJP के सांसदों ने भी कहा था वे संविधान बदल देंगे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे संविधान को नहीं मानते हैं। सभी जानते हैं कि RSS को तिरंगा स्वीकार करने में 52 साल लग गए। RSS का इतिहास सभी को पता है। जब लाखों भारतीय आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब ये अंग्रेजों के साथ भागीदार बनकर काम कर रहे थे। ये लोग हिटलर-मुसोलिनी को मानने और उनके रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। 

हमें देशभक्ति न सिखाएं

RSS-BJP के लोग कांग्रेस के लोगों को देशभक्ति का पाठ न पढ़ाएं। देशभक्ति क्या है- ये हमें न सिखाएं। पूरे देश ने देखा है कि आजादी की लड़ाई में RSS की क्या भूमिका थी और RSS किस के साथ थी। BJP सरकार संस्थानों पर कब्ज़ा कर लगातार सामाजिक संरचना और आर्थिक नींव को कमजोर करने का काम कर रही है। राहुल जी का दृष्टिकोण लोकतांत्रिक, समावेशी और न्यायपूर्ण है। इन मूल सिद्धांतों को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इन सिद्धांतों के रास्ते में रोड़ा अटकाने वालों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी जी और कार्यकर्ता लड़ाई लड़ते रहेंगे।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close