बीस आईपीएस अफसरों को मिली पदोन्नति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बीस आईपीएस अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने 2007 बैच के पांच अधिकारियों को आईजी पद पर पदोन्नत किया है। इसमें दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग, राजनांदगांव डीआईजी दीपक झा और अभिषेक शांडिल्य शामिल है। इसी बैच के जीतेन्द्र मीणा और बाला जी सोमवार को भी डीआईजी से आईजी पदोन्नत किया गया है।
इसी तरह से राज्य सरकार ने 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी से डीआईजी पदोन्नत किया है। इसमें रायपुर के एसएसपी डां.लाल उम्मेद सिंह, रायपुर के पूर्व एसएसपी डां.संतोष सिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला, गोबर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत ठाकुर और अजात सत्रु बहादुर सिंह शामिल है।
इसी तरह से राज्य सरकार ने 2012 बैच के आठ आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड चयन श्रेणी वेतनमान दिया है। इस अधिकारियो में शशि मोहन सिंह, विवेक शुक्ला, आशुतोष सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहु शामिल है।