रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर के साथ अपने संबंधों से पल्ला झाड़ते हुए सुरेश को बीजेपी का नेता बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार भाजपा प्रवेश कर चुका है। बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी उसकी फोटो है तथा बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी. वेंकट बस्तर जिले के तीन जिले का भाजपा प्रभारी भी है। उन्होंने माला पहनाकर सुरेश चंद्रकार का भाजपा प्रवेश कराया था।
दस दिन पहले सीएम हाऊस आया था
कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर 10 दिन पूर्व सीएम हाउस भी गया था हांलाकि कांग्रेस नेता ने इसके कोई सबूत पेश नही किए। शुशील आनंद शुक्ला ने सीएम हाउस का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक करने और सीएम हाउस के आगंतुको की 15 दिनों की सूची सार्वजनिक किया जाने की मांग की है। शुक्ला ने कहा कि अपराधी, अपराधी होता है, अपराध जिसने किया है उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। चाहे वह कांग्रेसी हो, या भाजपाई हो, या अन्य दल का सदस्य जिसने अपराध किया है, वह अपराधी होता है।
बीजेपी कहा कांग्रेस का शर्मनाक झूठ
हांलाकि बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजापुर के एक एक व्यक्ति को पता है कि वो कांग्रेस का नेता है और स्थानीय विधायक का खास है। बीजापुर भैरमगढ़ के बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सच पूरे मामले में उजागर हो गया है इसलिए बिना तथ्य के बीजेपी पर आरोप लगा रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि बीजापुर के बच्चा-बच्चा से पुछ लीजिए सभी जानता है कि वो कांग्रेसी है। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस शर्मनाक तरीके से झुठ का सहारा ले रही है।