![](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-04-at-6.07.45-PM-780x405.jpeg)
रायपुरः बीजापुर के पत्रकार हत्याकांड में गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आरोपियों के कांग्रेस कनेक्शन का खुलासा किया है। गृहमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए पत्रकारों को वो सारे दस्तावेज दिखाएं जो यह साबित करता है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी कांग्रेस का पदाधिकारी है। गृहमंत्री ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि – बीजापुर से लेकर सूरजपुर तक और बलौदाबाज़ार से लेकर डौंडी तक अपराधों में कांग्रेस का कनेक्शन सामने आता है।
अबतक तीन गिरफ्तार
गृहमंत्री ने बताया कि अबतक मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस सुरेश चन्द्राकर की भी खोजबीन कर रही है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपराधियों के तीन बैंक खाते को होल्ड कर दिया है और बाकी बैंक खाते को भी होल्ड करने की कार्यवाही की जा रही है। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
बस्तर में शांति अभियान को धक्का
गृहमंत्री ने कहा कि मुकेश चन्द्राकर की हत्या बस्तर में शांति अभियान को धक्का है। गृहमंत्री ने कहा कि वे लगातार मुकेश के संपर्क में थे और बस्तर में शांति कैसे स्थापित हो इसको लेकर मुकेश एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। लेकिन उनकी हत्या बस्तर में शांति स्थापना के प्रयासों को भी धक्का है। हत्या उन्हीं लोगों ने की है जो चाहते है कि बस्तर का विकास अवरुद्ध रहें और वहां शांति न कायम हो।
पूरे मामले की एसआईटी जांच
गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। गृहमंत्री ने कहा कि जांच टीम बहुत जल्द पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। विजय शर्मा ने कहा कि सरकार कोशिश करेगी की एक महीने के अन्दर पूरे मामले में चालान पेश हो जाए। इसके साथ ही सरकार फास्ट ट्रायल के लिए भी जरूरी कदम उठायेगी।
सरकार मुकेश के परिवार की चिन्ता करेगी
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार मुकेश के परिवार की चिन्ता करेगी और सरकार से जो भी बेहतर होगा मुकेश के परिवार के लिए करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम उठायेगी।