राज्यपाल, सीएम की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के अटकले तेज, 5 को शपथ के कयास
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका की मुलाकात के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। हांलाकि सीएम सचिवालय और राजभवन के सुत्र इस मुलाकात को नव वर्ष पर सौजन्य मुलाकात करार दे रहें है और बताया जा रहा है कि सीएम ने राज्यपाल को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए मुलाकात की है। लेकिन राजनीतिक प्रेक्षक इसे मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देख रहें है। कयास यह भी लगाए जा रहे है कि सब कुछ ठीक रहा तो पांच जनवरी को राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्यपाल को जशपुर जिले के स्थानीय उत्पाद भेंट किए। राज्यपाल श्री डेका और मुख्यमंत्री श्री साय ने एक दूसरे को राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह भी उपस्थित थे।