B.ED सहायक शिक्षकों ने बीजेपी मुख्यालय घेरा, धरने पर बैठे हजारों सहायक शिक्षक
रायपुरः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेवा से बर्खास्त किए गए छत्तीसगढ़ के हजारों सहायक शिक्षकों में राज्य सरकार के विरुद्ध हल्ला बोलते हुए बीजेपी मुख्यालय घेर लिया है। आज हजारों सहायक शिक्षक बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। गेट पर रोकने के बाद उन्होंने हंगामा किया जिसके बाद बीजेपी मुख्यालय का गेट खोला गया। जैसे ही गेट खोला गया सभी सहायक शिक्षक बीजेपी मुख्यालय में घुसे और धरने पर बैठ गए है।
मुख्यालय में संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद
सहायक शिक्षक जिस समय बीजेपी मुख्यालय पहुंचे उस समय बीजेपी के संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई नेता बीजेपी मुख्यालय में मौजूद थे। उन्होंने बाहर आकर बर्खास्त शिक्षकों से बात करने की कोशिश की। लेकिन शिक्षक अपने समायोजन की मांग पर अरे हुए हैं। धरना और सड़क जाम की वजह से पवन साय बीजेपी मुख्यालय से बाहर नही निकल सके।
सरकार ने शिक्षकों को किया है बर्खास्त
राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के परिपालन में राज्य के बीएड डिग्री धारी करीब तीन हजार सहायक शिक्षकों को से सेवा से पृथक कर दिया है। इसके बाद सहायक शिक्षक आज सुबह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए हैं। सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने की मांग को लेकर पिछले 19 दिसंबर से आंदोलन कर रहें है।