कल से न्यू ईयर की शुरुआत होने जा रही है, जिसे लेकर हर तरफ जश्न की तैयारियां भी हो रही है, जाहिर है की राजधानी रायपुर में भी जश्न मनाया जाएगा, लेकिन रायपुर में न्यू ईयर जश्न में शामिल होने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। जिला प्रशासन ने 2 दर्जन से ज्यादा क्लब, इवेंट, रिसॉर्ट और होटल के आवेदन पर शराब परोसने की अनुमति दी है। तो वहीं दूसरी ओर इन पार्टी से बाहर निकलने के बाद कोई भी नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
इसी के साथ जिला और पुलिस प्रशासन के पास ज्यादातर तेलीबांधा इलाके, नवा रायपुर, एयरपोर्ट के आसपास और रायपुर के आउटर इलाकों के रिसॉर्ट के आवेदन आए थे। जिन्होंने 31 दिसंबर की पार्टी के लिए शराब पिलाने की अनुमति मांगी है। प्रशासन ने करीब 2 दर्जन आवेदनों पर विचार करके उन्हें अनुमति दी है।
वहीं रायपुर पुलिस नए साल में शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने चेकिंग अभियान चलाएगी। रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर पुलिस 24 जगह पर फिक्स बैरिकेड लगाकर एक-एक गाड़ियों की चेकिंग करेगी।
पुलिस के पास ब्रिथ एनालाइजर भी होगा। जिसमें ड्राइवर की अल्कोहल लेने की मात्रा की जांच की जाएगी। जो भी ड्रिंक एंड ड्राइव करता पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस वाहन जब्त और चालान जैसी सख्त कार्रवाई करेगी
हार्ट फैल हो जाता ..अपहरण मामले में बोले कॉमेडियन सुनील पाल
सुशासन पर सवाल ! B.ED शिक्षकों का दर्द सुनिए सरकार
<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/QZcf7TuVW4A” title=”सुशासन पर सवाल ! B.ED शिक्षकों का दर्द सुनिए सरकार #cmvishnu #bjp #be.d” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>