13 जनवरी से लगने जा रहा है विश्व का सबसे बड़ा मेला, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, जाने कहा तक पहुंची तैयारी…
देश में लगने जा रहा है विश्व का सबसे बड़ा मेला जिसे हम कुम्भ मेला के नाम से जानते हैं, यह मेला हर 12 साल में लगता है, जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते है, जिसका भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. कहते हैं कि महाकुंभ मेले में स्नान (Shahi snan) करने से सभी पाप दूर हो जाते हैं और मोक्ष (Moksh) की प्राप्ति होती है, इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक लगने जा रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है. और इसमें लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है,
पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कलश से अमृत 12 जगहों पर गिरा था. इनमें 4 स्थान धरती पर और 8 स्वर्ग में थे. पृथ्वी के चार स्थान प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक हैं.
शास्त्रों में प्रयागराज को तीर्थ राज या ‘तीर्थ स्थलों का राजा’ भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पहला यज्ञ ब्रह्मा जी द्वारा यहीं किया गया था। महाभारत समेत विभिन्न पुराणों में इसे धार्मिक प्रथाओं के लिए जाना जाने वाला एक पवित्र स्थल माना गया है।
ऐसा कहा जाता है कि देवताओं और असुरों के बीच अमृत पाने को लेकर लगभग 12 दिनों तक लड़ाई चली थी। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि देवताओं के बारह दिन मनुष्य के बारह सालों के समान होते हैं। यही वजह है कि12 साल बाद महाकुंभ लगता है।
वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार अभूतपूर्व व्यवस्था की जा रही है। संगम पर स्नान करने वालों को डूबने से बचाने के लिए जल पुलिस के साथ ही अंडरवाटर ड्रोन भी तैनात किया जाएगा। ये ड्रोन 300 मीटर के दायरे में किसी भी डूबते व्यक्ति को खोजने में सक्षम होगा। साथ ही 1 मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा। महाकुंभ में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पार्किंग व्यवस्था शहर से बाहर रहेगी। वही यहाँ 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी भी बनाई गयी है. वीआईपी के लिए 5 से 6 हजार क्षमता वाले टेंट बन रहे हैं. इसी के पहली बार आपदा मित्रों की तैनाती हुई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ अब आपदा मित्र भी जिम्मा संभालेंगे. उत्तर प्रदेश जल निगम मेला क्षेत्रों में पीने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए 1,249 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाएगा, इसके अलावा 200 वाटर एटीएम और 85 वाटर पंप लगाया जाएगा.