कांकेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहाँ पांच कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी। हादसा जिले के भानुप्रतापपुर थाना इलाके का है।
हादसे में बाइक में सवार पांचों छात्र-छात्राओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं वाहन चालक को भी हल्की चोट आई है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। वाहन चालक बीजापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 2 बाइकों में सवार होकर 5 कॉलेज छात्र जा रहे थे। इसी बीच खंडी नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक के बाद एक दोनों बाइकों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों में सवार पांचों युवक-युवती काफी दूर तक फेंका गए।
नौकरी के चलते मुंडन करवाने पर मजबूर बीएड सहायक शिक्षक