अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट कर मांगते हैं सामान, तो हो जाइए सावधान, दरअसल राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है।जहाँ अवंती विहार निवासी बीबी गुप्ता द्वारा 3000 बोरी सीमेंट का आर्डर दिया गया था, जिसके बाद मोबाइल के ही माध्यम से सारी जानकारी देते हुए करीबन ₹800000 उनके द्वारा पेमेंट किया गया था। बीबी गुप्ता द्वारा जिस व्यक्ति को पेमेंट किया गया था, उसने खुद को अल्ट्राटेक सीमेंट का एजेंट बताया था। पेमेंट करने के बाद भी सीमेंट के सप्लाई नहीं की गई, जिसके बाद प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत थाना तेलीबांधा में कराई गई थी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और ऑनलाइन फ्रॉड के दृष्टिकोण से आगे की कार्रवाई कर रही है।
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार से सेवा सुरक्षा की लगाई गुहार