छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठण्ड के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल में एक सिस्टम एक्टिव है जिसके असर से समुद्र से नमी आने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि से लोगों को ठंडी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई जगहों में बादल छाए रहेंगे. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. तीन दिन तक इसी तरह मौसम का हाल रहने वाला है.गुरूवार को दिन का तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो नॉर्मल से एक डिग्री अधिक था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नमी बढ़ने के कारण आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच जाएगा। प्रदेश के बलरामपुर में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान तो राजधानी रायपुर में 13.7 डिग्री पारा पहुंचा. इसके अलावा अंबिकापुर में 7.1 डिग्री , पेंड्रा और दुर्ग में 9 डिग्री, बिलासपुर में 11.8 डिग्री और जगदलपुर में 18.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
B.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, महिला शिक्षकों ने रो रो कर बताई आपबीती