
छत्तीसगढ़ के सूरजपुरमें हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है, वे विद्युत विभाग और वन विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित हैं। दरअसल रात में बिजली गुल होने के बाद हाथी गांव में पहुंचा था। दल से बिछड़े हाथी ने ग्रामीण को घर के बाहर ही कुचल दिया था। वही ग्रामीण अब नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही बोझा मार्ग में प्रदर्शन कर रहे है, वही तहसीलदार व पुलिस टीम समझाइश देने में जुटी हुई है। यह पूरा ,मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव की है।
अब होगी सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालों पर करवाई.