तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…

वर्ल्ड फेमस तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। स्वास्थ्य समस्या के चलते वे कुछ समय में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे और इलाज करा रहे थे, लेकिन 16 दिसंबर को 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने पिता से तबला वादन सीखने के बाद उन्होंने छोटी उम्र से इसकी शुरुआत की और फिर दुनियाभर में फेमस हो गए,
1951 में मुंबई में जन्मे ज़ाकिर हुसैन तबला के दिग्गज उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र थे। बचपन से ही उन्होंने असाधारण प्रतिभा दिखाई और केवल सात साल की उम्र में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अपने पिता से कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करके, उन्होंने तबला वादन में महारत हासिल की। ज़ाकिर हुसैन ने तबले को एक संगत वाद्ययंत्र से एक शक्तिशाली एकल वाद्ययंत्र के रूप में ऊंचा स्थान दिलाया। उनकी तकनीकी दक्षता और भावपूर्ण वादन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने पंडित रवि शंकर और उस्ताद अमजद अली खान जैसे प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया, जिससे भारतीय संगीत पर गहरी छाप छोड़ी।
BJP के ये वरिष्ठ आदिवासी नेता क्यों 10 लाख आदिवासियों के साथ दिल्ली की हवा बिगाड़ने जा रहे है?