छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर के 36 मजदूरों को महाराष्ट्र से छुड़ाया गया था. अब फिर से इसी जिले के 26 ग्रामीण मजदूरों को कर्नाटक में बंधुआ मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. मजदूरों ने एक छिपकर एक वीडियो बनाकर अपने गांव वालों को भेजकर मदद की गुहार लगाई है
मामले पर मोहला-मानपुर की कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने कहा कि कर्नाटक में बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले 9 दिसंबर को मोहला-मानपुर के ग्राम विचारपुर के 36 मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. मजदूरों ने चोरी-छिपे वीडियो भेजकर अपनी स्थिति बताई थी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के त्वरित प्रयासों से सभी मजदूरों को छुड़ाया गया था.
वन मंदिर में 40 लाख के गेट पर उठा सवाल, युवा कांग्रेस ने फूंका वन मंत्री का पुतला