खैरागढ़ में आज हजारों की संख्या में आदिवासी समाज सांकेतिक चक्कजाम एवं धरना प्रदर्शन कर रहे है, दरअसल आगामी जिला पंचायत चुनाव में एसटी आरक्षण को लेकर आदिवासी समाज तीन सीट की माँग कर रहा है, क्योंकि इन्हे इस सीट से केवल एक सीट ही दी जा रही है, जिसके बाद इन्होने पहले ही जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था, की माँग पूरी न होने पर ये धरना प्रदर्शन देंगे , इनका कहना है की जिला प्रशासन इन्हे मुड़ीपार से हटाकर पांडादाह में जोड़कर आदिवासीयों की एकजुटता की ताकत को तोड़ना चाह रही है. और इनकी मांग है की 2011 की जनगणना के आधार पर आदिवासी समाज का 32 % का आरक्षण हो. और इसीलिए मुड़ीपार में यथावत रखने एवं पैलिमेटा तथा साल्हेवारा को एसटी सीट देंने के लिए आज चक्काजाम कर रहे हैं,
30 करोड़ की जमीन 3 करोड़ में, युवक हुआ 10 लाख की ठगी का शिकार