छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
सीएम साय की राज्यपाल से मुलाकात, कैबिनेट विस्तार की अटकलें
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के राज्यपाल रमेन डेका से मुला्कात की है। मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच यह औपचारिक मुलाकात है।
राजभवन सुत्रों में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मुलाकात को सौजन्य मुलाकात करार दिया है। लेकिन राज्यपाल और मुख्यमंत्री के इस मुलाकात के बाद राज्य में कैबिनेट विस्तार की भी अटकलें लगाई जाने लगी है। गौरतलब हो कि राज्य में कैबिनेट मंत्री के तीन पद खाली है।