छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘फेंजल’ का असर, ठिठुरती ठंड के बीच 2 दिसम्बर तक इन जिलों में बारिश आसार….
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। ठिठुरती हुई ठंड में लोग अंगीठी व अलाव का सहारा ले रहे है इसी के बीच अब बारिश भी कहर बरपाने के लिए तैयार है, आज (शनिवार) से 2 दिसंबर तक 13 जिलों में बारिश की चेतावनी है। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन ‘फेंजल’ के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा और बस्तर संभाग में पड़ सकता है।
अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। जिससे रात में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि साइक्लोन ‘फेंजल’ दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसके असर से ऐसी स्थिति बन रही है। आज इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। दोपहर तक तूफान उत्तरी तमिलनाडु तट को पार कर सकता है।
मौसम विभाग मुताबिक आज (शनिवार) को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, जाने मंत्रियों ने क्यों दी डबल बधाई ?