महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है। बता दे की महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
राज्य में सुबह 11 बजे तक 18.14% वोट पड़े। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 30% और नांदेड़ में सबसे कम 13.67% वोट डाले गए।
वोट डालने के लिए आम जनों के साथ साथ कई दिग्गज नेता और बरिष्ठ नागरिक पहुंच रहे हैं, साथ ही वॉलीवूड कई हस्तियों ने अपने मताधिकार इस्तेमाल किया है
पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच पर पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका,पुष्पा के फैंस पर बर्सी लाठियां