छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेन रद्द, 24 से 30 नवंबर तक करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना

यात्रीगण कृपया ध्यान दे छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, दरअसल, बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 24 से 30 नवंबर तक बिलासपुर-कटनी सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं 2 ट्रेनों का रूट बदल दिया है।
बता दें कि कुछ ही दिनो पहले रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग हेतु रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रद्द किया है, वहीं अब फिर एक साथ 25 ट्रेनों के रद्द होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार नीचे दी गई लिस्ट जरूर चेक करें।
जशपुर में निकाली गई भगवान बिरसा मुंडा “माटी के वीर ”पदयात्रा