टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी विस्तारा एअर इंडिया में मर्ज हो गया है. इससे पहले सोमवार 11 नवंबर 2024 को Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और बाय-बाय कह दिया. इस बीच एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एक जुट होकर रन-वे पर अलग अंदाज में एयरलाइंस को अलविदा कहा. विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ानअहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी थी.
Air India-Vistara मर्जर का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था और इसकी डेडलाइन 12 नवंबर तय की गई थी, खास बात ये है कि दोनों एयरलाइंस के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेगी,
शाहरुख को जान से मारने की धमकी, फैजान खान गिरफ्तार, जाने दो खानों के बीच का क्या है विवाद ?