राजधानी रायपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज से जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का मामला सामने आया है। जहा सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए। साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शूज, स्कूल बैग लेकर आना।
मिली जानकारी के मुताबिक MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी। छात्रों ने शिकायत की थी, उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया है। सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई है।
मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है।
वही इस मानले को लेकर अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायपुर डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि पिछले महीने शिकायत मिली थी। सीनियर्स ने गर्ल्स स्टूडेंट्स को एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर ड्रेस कोड में आने कहा। शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद परिजनों और दूसरे लोगों ने दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमिशन से शिकायत की। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमिशन को टैग किया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई की है।
मैं संजीव खन्ना..भारत के नए चीफ जस्टिस को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ