
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है और उन्होंने डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस को हराया है. और एक बार फिर US के राष्ट्रपति बन गए हैं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार बन गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि उनकी वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच सकती है। बता दें कि अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप की गिनती होती है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है. अगर नेटवर्थ की बात करें, तो Donald Trump Net Worth 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है.
मेकाहारा अस्पताल में भड़की आग, ऑपरेशन थियेटर में तड़पता रहा मरीज