
RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, शहर के पॉश इलाके देवेंद्र नगर सेक्टर-2 के एक कांप्लेक्स के दूसरे मंजिल में स्थित ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस में दो बार धमाका हुआ। इससे ऑफिस की पूरी वायरिंग जल गई और धुआं ही धुआं हो गया। इससे ऑफिस का शीशा टूट गया और भीतर से आवाज आने लगी। आसपास वाले धमाका सुनकर बाहर आए। कुछ लोग भागकर दूसरे मंजिल में गए भी, लेकिन दरवाजा भीतर से लॉक था।
इसके बाद धुआं ज्यादा होने की वजह से मदद करने गए लोग भी वापस आ गए, तब तक दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर भीतर गए, तब एक व्यक्ति और महिला दोनांे फर्श पर बेसुध पड़े हुए थे। दोनों को तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनांे की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजातालाब निवासी आरिफ मंसूर खान (48) के रूप में हुई, जो ऑटोमेशन आर्ट के डायरेक्टर हैं। उनके साथ सेजबहार की मशरत खान (26) काम करती थी।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार दोनों की दम घुटने से मौत हुई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार आरिफ भाजपा अल्प संख्यक अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री का भाई है। हादसे में जान गवाने वाले आरिफ मंजूर खान इवेंट ऑर्गेनाइज कराते थे। उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश में कई जगह फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया था। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।