राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, रद्द हो सकते है राशन कार्ड..
छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नवीनीकरण करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की गई तारीख तक राशन कार्ड में अपडेट और ईकेवाईसी कराने की अपील हितग्राहियों से की है। खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग असुविधा से बचने के लिए अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण और ईकेवाईसी समय पर करवा लें।
वन नेशन वन कार्ड के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड और अंगूठे का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। परिवार के सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में निवास कर रहे हैं तो वे सदस्य अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपना ईकेवाईसी कर राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य पूरा कर सकते हैं।बता दे की यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है तथा ईकेवाईसी के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ता। ईकेवाईसी के लिए सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकानदार के पास उपलब्ध होती है। राशन कार्ड का नवीनीकरण हितग्राही के द्वारा स्वयं ही विभागीय नवीनीकरण एप एवं दुकानदार दोनों माध्यम से किया जा सकता है।साथ ही निर्धारित समय सीमा तक अगर राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा तो हितग्राही राशन कार्ड से वंचित हो सकते हैं।
चाय वाले ने ठगे करोड़ों रुपए, ठगी के लिए ऐसा रास्ता चुना कि