पत्नी ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पति पर दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
LORMI NEWS. लोरमी क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जहां पर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। आत्महत्या के लिए उकसाने के नाम पर पति पर जुर्म दर्ज किया गया है। मामला दहेज प्रताड़ना का बताया जा रहा है।
बता दें, लोरमी क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाली शिवकुमारी उम्र 24 वर्ष की शादी करीब छह साल पहले कोटा क्षेत्र के डिंडोल में रहने वाले प्रकाश पोर्ते उम्र 26 वर्ष के साथ हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। महिला ने 14 जुलाई की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्वजन ने उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकते देख गांव वालों को जानकारी दी। साथ ही कोटा थाने में इसकी सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। प्रकाश ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि शिवकुमारी सोने की हार लेने की जिद कर रही थी। रुपये नहीं होने के कारण वह हार नहीं ले पाया। इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।
इधर शिवकुमारी की मां कांतिबाई ध्रुव ने बताया कि उसका दामाद शिवकुमारी से मारपीट करता था। इसके कारण उनकी बेटी आए दिन मायके में रहती थी। जुलाई महीने में उनकी बेटी की तबीयत खराब थी। मायके वाले इलाज करा रहे थे।
इसी दौरान प्रकाश इलाज कराने की बात कहकर उसे गांव ले आया। यहां पर मारपीट से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। गांव वालों से भी पूछताछ और मायके वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।