रेलवे ने जारी किया शेड्यूल…टेक्नीशियन, एसआई, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए इस तारीख से होंगे Exam
NEW DELHI NEWS. रेलवे भर्ती में शामिल होने वालों के लिए एक खबर आई है। आरआरबी टेक्नीशियन, एसआई, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने एग्जाम तारीख बता दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से इन सभी पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जारी किया गया है।
अभ्यर्थी अब निर्धारित डेट्स के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को और भी तेज कर सकते हैं। आरआरबी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक RRB ALP (CEN 01/2024) के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक करवाया जाएगा। RPF SI (CEN RPF 01/2024) परीक्षा का आयोजन 2 से 5 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। आरआरबी टेक्नीशियन (CEN 02/2024) भर्ती परीक्षा 16 से 26 दिसंबर 2024 तक संपन्न करवाई जाएगी।
इसके अलावा JE & Others (CEN 03/2024) के लिए सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दी जाएगी।
इससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर पायेंगे। एससी/ एसटी अभ्यर्थियों के लिए भी ट्रैवल अथॉरिटी एग्जाम से 10 दिन पूर्व जारी की जाएगी। आरआरबी की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।