जयपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवक के साथ 5 विदेशी युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
JAIPUR NEWS. जयपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जहां पर विदेशी युवतियों को बुलाकर स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर से 3 युवकों व 5 विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, मामला जयपुर का है। जहां पर स्पा सेंटर के बहाने सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से इसकी जानकारी मिली थी कि गिरधर मार्ग जवाहर सर्किल पर होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज के आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
खास बात यह है कि यहां पर 5 विदेशी युवतियां से मसाज के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने रेड डालकर सेक्स रैकेट चलाने पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंट में मिली थाइलैंड की पांचों युवतियों सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसमें पुष्पेन्द्र शर्मा उम्र 20 वर्ष, यशवंत सिंह उम्र 20 वर्ष, हेमंत उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 5 विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
डीसीपी गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिरधन मार्ग जवाहर सर्किल पर होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम बनायी गई। स्पा सेंटर पर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया।
इसमें ढाई हजार रुपये में सौदा तय होने पर बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मी ने टी को मिस्ड कॉल पर इशारा किया। पुलिस की टीम के स्पा सेंटर पर रेड डालने पर एक कमरे में बोगस ग्राहक के साथ विदेशी युवती थी। दूसरे कमरे में एक लड़के साथ आपत्तिजन हालत में विदेशी युवती मिली।