छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छावनी, जामुल और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक पार्षद और पत्रकार के साथ कुल 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जुआरियों के पास से 2.29 लाख रुपये नगद, तीन कारें और नौ दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं. इस छापेमार कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां जुए की फड़ है. उन्होंने इसकी जानकारी एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी. एसपी के निर्देश पर सीएसपी छावनी टीआई चेतन चंद्राकर, जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय और खुर्सीपार के टीआई अम्बर भारद्वाज के साथ रेड मारने निकले. इस दौरान पुलिस आधिकारियों और टीआई की टीम रात करीब 11 बजे शारदा चौक चरोदा पहुंची. वहां उन्होंने एक घर में छापेमारी की तो अंदर 16 जुआरी ताश पत्ती से जुआ खेलते पकड़ाए. पुलिस ने सभी को अंदर ही गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपये और ताश पत्ती को जब्त किया.
गिरफ्तार आरोपियों में दो बड़े नाम भी शामिल हैं, जिसमें एक नाम भिलाई तीन चरोदा निगम के पार्षद एम एंथोनी और एक पत्रकार है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 3 कार और 9 मोटराइकिल और स्कूटी जब्त किया है.
मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ के अनजाने रहस्य के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान