डिप्टी-कमिश्नर के बेटे पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप, अधिकारी ने अपने बेटे को बताया साइको…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिप्टी कमिश्नर के बेटे के ऊपर एक युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। लेकिन पीड़ित परिवार के मुताबिक FIR और जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कीगई है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जहाँ पीड़ित युवती के परिजन का कहना है की आरोपी की मां raipur डिप्टी कमिश्नर और पिता एक प्रिंसिपल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बड़े पद में होने के कारण कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। वही पीड़िता के परिजनों द्वारा रायपुर SSP संतोष सिंह को भी हफ्तेभर पहले इस मामले की शिकायत की गई है। पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि फोटो वायरल करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था वह आरोपी युवक के पिता का था।
जबकि इस फोटो को वायरल उनके बेटे ने किया है। वही जब पीड़िता के परिजन शिकायत के लिए टिकरापारा थाना पहुंचे तो 2से 3 दिनों तक उनकी शिकायत ही दर्ज नहीं कीगई। फिर किसी तरह 4 सितंबर को FIR दर्ज कीगई। वहीं पीड़ित पक्ष के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर और उनके पति, दोनों थाने पहुंचकर दोनों पीड़िता के परिजन से माफी मांगने लगे। साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उनके बेटे ने उनकी आईडी से ये फोटो पोस्ट की है। जहां दोनों ने अपने बेटे को साइको बताया था। वही इतना सबकुछ होने के वावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
पीड़ित परिजनों के मुताबिक बेटी के बयान को मजिस्ट्रेट के सामने भी नोट करवाया गया है। इसके बावजूद पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी है, जबकि आरोपी की पहचान हो चुकी है। आगे पीड़ित परिजन ने ये भी कहा कि पुलिस हमें यह भी सूचना नहीं दे रही है कि मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है।
जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही सरकार! लाल चौक से ख़ास रिपोर्ट