Google लेकर आया है Photos App के लिए तगड़ा फीचर, इमेज को मिरर करना हो जाएगा आसान
GOOGLE PHOTOS UPDATE NEWS. गूगल फोटोज में नया अपडेट लेकर आने वाला है। इस बार गूगल फोटोज में इस बार अपडेट में इमेज फ्लिपिंग टूल की एंट्री हुई है। इस टूल की मदद से यूजर फोटोज को हॉरिजॉन्टली मिरर कर सकते हैं। नए फीचर के आने से गूगल फोटोज एप पहले से और काफी बेहतर हो जाएगा। इसमें फोटो को एडिट करना और भी आसान व अच्छा हो जाएगा। इसमें फोटोज को क्रॉप टूल की सहायता से केवल रोटेट, रीसाइज और उसके आस्पेक्ट रेशियो को ही एडजस्ट कर सकते थे लेकिन अब गूगल के इस फोटोज का लेटेस्ट टूल अभी कुछ भी सलेक्ट ग्रुप के यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ है।
बता दें, गूगल कई तरह के एप के माध्यम से अपने यूजर्स को खुश कर रहा है। गूगल फोटोज, गूगल प्ले स्टोर जैसे कई एप यूजर्स के लिए यूजफूल है और इनका यूज कर अपने काम को आसान कर रहे हैं। इस बार कंपनी ने गूगल फोटोज को अपडेट करने का फैसला लिया है। इससे गूगल फोटोज काफी नए और अपडेट नजर आए। इस बार खास तरह के एडिट इफेक्ट से फोटोज को नया रंग-रूप दे सकते हैं।
जल्द हो जाएगा ये अपडेट रोलआउट
कंपनी आने वाले दिनों में सर्वर-साइड डिप्लॉयमेंट के जरिए इसे बड़े लेवल पर रिलीज करेगी। गूगल फोटोज के लिए इस नए टूल की टेस्टिंग के साथ काम चल रहा है। काम पूरा होते ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
इस तरह से करें यूज
गूगल फोटोज के नए टूल को यूज करने के लिए सबसे पहले उस फोटो को ओपन करना होगा। जिसे फ्लिप करना चाहते हैं। फोटो ओपन होने के बाद एडिट बटन पर टैप करके सलेक्ट किए गए फोटो को हॉरिजॉन्टली मिरर कर सकते हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए यह फीचर काफी उपयोगी होगा। इससे वे काफी फोटोज को एडिट कर अपने पसंद के मुताबिक बना सकेंगे।